पुरुषों का स्वास्थ्य : स्तम्भन दोष के बारे में जागरूकता बढ़ाना क्यों महत्वपूर्ण है.

स्तम्भन दोष के बारे में जागरूकता बढ़ाना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि स्तम्भन दोष से ग्रसित पुरुषों

का यौन जीवन बहुत ही बुरी तरह प्रभावित हो जाता है इसलिए स्तम्भन दोष के बारे में जागरूकता बढ़ाना

बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है ताकि पुरुषों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही उसका यौन जीवन भी खुशहाल

रह सके.



- पुरुषों में होनेवाला यह स्तम्भन दोष एक प्रकार का अत्यन्त ही गम्भीर और जटिल यौन रोग होता है जो

पुरुषों की लैंगिक शक्तियों को बहुत ही बुरी तरह शिथिल कर देता है और लिंग की दशा अत्यन्त ही लुंज पुंज

हो जाती है जिसकी वजह से उस पुरुष की स्थिति यह हो जाती है कि वह चाहकर भी अपनी महिला पार्टनर के

साथ सेक्स कर पाने में पूरी तरह असमर्थ हो जाता है इसलिए भी स्तम्भन दोष के बारे में जागरूकता बढ़ाना

बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है ताकि पुरुषों के स्वास्थ्य के साथ ही उसका यौन जीवन भी खुशहाल रह सके.


- स्तम्भन दोष के बारे में जागरूकता बढ़ाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि असंयमित जीवन शैली के

साथ ही असन्तुलित आहार का सेवन पर करने पर पुरुष के शरीर में रक्त का प्रवाह मंद पड़ जाता है जिसके

कारण उसके लिंग की धमनियों में भी पर्याप्त मात्रा में रक्त प्रवाहित नहीं हो पाता है जिससे उसका लिंग

अत्यन्त ही शिथिल हो जाता है और किसी भी स्थिति में उत्तेजित ही नहीं हो पाता है.


- यही वह मुख्य वजह होती है जिसके कारण वह पुरुष सेक्स कर पाने की स्थिति में नहीं रह जाता है जिसकी

वजह से उसके यौन जीवन पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और उसकी जिन्दगी भी अत्यन्त ही नीरस हो

जाती है इसलिए भी स्तम्भन दोष के बारे में जागरूकता बढ़ाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है ताकि उसके

स्वास्थ्य के साथ ही उसका यौन जीवन भी खुशहाल रह सके.


- स्तम्भन दोष के बारे में जागरूकता बढ़ाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि किसी भी स्त्री और पुरुष के

जीवन में उनके बीच मजबूत सम्बन्धों की नींव उनके बीच होनेवाले सेक्स सम्बन्धों की बदौलत ही टिकी रहती

है क्योंकि यौन प्रक्रिया में शामिल होने पर उन्हें जिस अलौकिक आनन्द की प्राप्ति होती है उसका उनके

जीवन में अत्यन्त ही महत्वपूर्ण स्थान होता है और इसी की बदौलत वह आजीवन एक दूसरे के साथ बहुत ही

खुशहाल जीवन जी पाते हैं.


- इस खुशहाली को कायम रख पाने में पुरुष की आन्तरिक शक्तियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है

और उस पुरुष का लैंगिक दृष्टि से भी पूर्णरूपेण स्वस्थ होना नितान्त जरूरी हो जाता है परन्तु इसमें किसी भी

प्रकार की कोई कमी अगर उत्पन्न हो जाती है तो उसके आपसी रिश्ते काफी तल्ख हो जाते हैं इसलिए भी

स्तम्भन दोष के बारे में जागरूकता बढ़ाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है ताकि उसके स्वास्थ्य के साथ ही

उसका यौन जीवन भी खुशहाल रह सके.


- स्तम्भन दोष के बारे में जागरूकता बढ़ाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि जब पुरुष अगर स्तम्भन

दोष से ग्रसित हो जाता है तो वह लैंगिक दृष्टि से अत्यन्त ही असहाय हो जाता है और वह लाखों कोशिशों के

बावजूद अपनी महिला पार्टनर के साथ सेक्स सम्बन्ध कायम करने के लायक नहीं रह जाता है.


- ऐसी स्थिति में उसका वजूद बहुत ही बुरी तरह टूट कर बिखर जाता है जिससे मानसिक रूप से उस पुरुष को

बहुत ही ठेस पहुंचती है और इसके साथ ही उसके आपसी सम्बन्धों की बुनियाद भी ढह जाती है क्योंकि

सेक्स करने के लिए उस पुरुष में जिस प्रकार की आन्तरिक शक्तियों की जरूरत होती है उन शक्तियों को वह

खो चुका होता है इसलिए भी स्तम्भन दोष के बारे में जागरूकता बढ़ाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है ताकि

उसके स्वास्थ्य के साथ ही उसका यौन जीवन भी खुशहाल रह सके.


* नपुंसकता.


- नपुंसकता किसी भी पुरुष में तब उत्पन्न होती है जब उस पुरुष की जीवन शैली अत्यन्त ही असंयमित और

असन्तुलित हो जाती है. जीवन शैली में असन्तुलन की स्थिति उत्पन्न होने की वजह से किसी भी पुरुष के

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.


- ऐसे में वह पुरुष विभिन्न प्रकार की शारीरिक व्याधियों का शिकार हो जाता है तथा इसके साथ ही उसके यौन

स्वास्थ्य पर भी इसका बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और वह पुरुष बहुत ही बुरी तरह नपुंसकता का भी

शिकार हो जाता है.


- आजकल की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में पुरुष अपने कार्यों के बोझ तले दब कर शारीरिक और मानसिक

रूप से बहुत ही त्रस्त हो जाता है जिसकी वजह से उसके समग्र स्वास्थ्य पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है

और इसके साथ ही असन्तुलित आहार का सेवन करने के कारण शरीर की धमनियों में भी रक्त का प्रवाह

मंद पड़ जाता है.


- ऐसी स्थिति में वह पुरुष हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्त चाप तथा अवसाद जैसी शारीरिक व्याधियों का बहुत

ही बुरी तरह शिकार हो जाता है और इन वजहों से उसका यौन स्वास्थ्य बेहतर स्थिति में नहीं रह पाता है तथा

वह पुरुष बहुत ही बुरी तरह नपुंसकता की चपेट में भी आ जाता है.


- नपुंसकता गम्भीर शारीरिक व्याधियों, यौन रोगों से संक्रमित होने के साथ ही आनुवंशिक कारणों से भी

किसी पुरुष में उत्पन्न हो सकती है. इस स्थिति में उस पुरुष की आन्तरिक शक्तियां पूरी तरह निष्क्रिय हो जाती

हैं जिसकी वजह से उस पुरुष की लैंगिक शक्तियां भी बहुत ही कमजोर हो जाती हैं.


- नपुंसकता की स्थिति में वह पुरुष अपनी महिला पार्टनर के साथ यौन क्रियाओं को करने के लायक ही नहीं

रह जाता है तथा ऐसी स्थिति में वह पुरुष अपनी महिला पार्टनर को गर्भ धारण करवा पाने में भी असमर्थ हो

जाता है क्योंकि तब वह पुरुष सेक्स करने में पूर्णतया अक्षम हो जाता है.


- नपुंसकता किसी भी पुरुष के जीवन की सबसे बुरी स्थिति होती है जिसके उत्पन्न हो जाने पर उस पुरुष को

पूरी मानसिक दृढ़ता के साथ अपनी जीवन शैली को संयमित और सन्तुलित करने का भरपूर प्रयास करना

चाहिए.


- वैसे नपुंसकता इतनी जटिलताओं से भरी हुई होती हैं कि उस पर नियंत्रण प्राप्त कर पाना इतना आसान

नहीं होता और इसके लिए नपुंसकता से पीड़ित पुरुष को किसी सेक्सोलॉजिस्ट से सम्पर्क करना बहुत ही

आवश्यक हो जाता है. नपुंसकता से पीड़ित पुरुष को सेक्सोलॉजिस्ट से अपनी समुचित चिकित्सा करवानी

चाहिए ताकि वह अपने जीवन में उत्पन्न नपुंसकता की समस्या से मुक्त हो पाने में पूर्णतया कामयाब हो सके.


* स्तम्भन दोष उपचार.

- स्तम्भन दोष उपचार के क्रम में स्तम्भन दोष से पीड़ित पुरुष को पूरी मानसिक दृढ़ता के साथ अपनी जीवन

शैली को पूरी तरह संयमित और सन्तुलित करने का प्रयास पूरी शिद्दत के साथ करना चाहिए तथा इसके

साथ ही उसे अपने आहार में नियमित रूप से स्वस्थ, सन्तुलित और उच्च गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक खाद्य पदार्थों

को ही शामिल करना चाहिए.


- स्तम्भन दोष उपचार के क्रम में जब पीड़ित पुरुष पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन करता है तो उस पुरुष के

शरीर में पर्याप्त रक्त का निर्माण होना सम्भव हो पाता है और रक्त का प्रवाह भी बेहतर हो जाता है जिसकी

वजह से उस पुरुष की लैंगिक शक्तियां बहुत ही मजबूत हो जाती हैं जिसके कारण स्तम्भन दोष उपचार में

काफी आसानी होती है और उसे नियंत्रित कर पाना भी बहुत ही आसान हो जाता है.


- स्तम्भन दोष उपचार के क्रम में उच्च गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार का सेवन करने पर स्तम्भन दोष से ग्रसित

पुरुष की बहुतेरी शारीरिक और मानसिक समस्याएं स्वत: ही नियंत्रित हो जाती हैं इसलिए पीड़ित पुरुष को

सदैव अपने आहार में फल, सब्जियां और साबुत अनाज को अवश्य ही शामिल करने की कोशिश करनी

चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर उसे स्तम्भन दोष उपचार में काफी मदद मिलती है.


- स्तम्भन दोष उपचार के क्रम में स्तम्भन दोष से पीड़ित पुरुष अगर पूरी गम्भीरता के साथ उपर्युक्त उपायों

को अपनी जीवन शैली में अपनाने का प्रयास करता है तो उसके लिए स्तम्भन दोष को नियंत्रित कर पाना

बहुत ही आसान हो जाता है.


- स्तम्भन दोष एक अत्यन्त ही गम्भीर यौन रोग होता है अतः स्तम्भन दोष उपचार के लिए पीड़ित पुरुष को

किसी सेक्सोलॉजिस्ट से सम्पर्क कर अपने स्तम्भन दोष का उपचार करवाना चाहिए तभी वह इस गम्भीर

यौन रोग से पूरी तरह मुक्त हो पाने में कामयाब होकर अपनी महिला पार्टनर के साथ यौन सम्बन्ध कायम कर

पाने के साथ ही यौन सुख का भरपूर आनन्द प्राप्त कर पाने में भी पूरी तरह सक्षम हो सकता है.

* इरेक्टाइल प्रॉब्लम.


- इरेक्टाइल प्रॉब्लम अनियंत्रित जीवन शैली, अनावश्यक भाग दौड़, कार्य के बोझ का प्रभाव, असन्तुलित

आहार का सेवन, रक्त की कमी, हृदय रोग, मधुमेह, व्यर्थ की चिन्ता, अवसाद और उच्च रक्त चाप की वजह से

पुरुष में उत्पन्न हो जाता है. यौन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की वजह से भी व्यक्ति बहुत ही बुरी तरह

इरेक्टाइल प्रॉब्लम का शिकार हो जाता है.


- पुरुषों में होनेवाला इरेक्टाइल प्रॉब्लम एक अत्यन्त ही गम्भीर यौन रोग होता है जो पुरुषों के शरीर में रक्त के

प्रवाह के अवरुद्ध हो जाने की स्थिति में उत्पन्न हो जाता है. इरेक्टाइल प्रॉब्लम की चपेट में आने की वजह से

पुरुष का लिंग लुंज पुंज होकर तनाव रहित हो जाता है और उसमें उत्तेजना की अनुभूति ही नहीं हो पाती है

जिससे इरेक्टाइल प्रॉब्लम से पीड़ित पुरुष अपनी महिला पार्टनर के साथ सेक्स कर पाने में पूरी तरह नाकाम

हो जाता है.


- इरेक्टाइल प्रॉब्लम से पीड़ित पुरुष को एक सकारात्मक सोंच के साथ झिझक, शर्मिंदगी और सहज संकोच

को छोड़ कर किसी सेक्सोलॉजिस्ट से अपने इरेक्टाइल प्रॉब्लम का समुचित उपचार करवाना बहुत ही

आवश्यक हो जाता है ताकि वह पुरुष इरेक्टाइल प्रॉब्लम से मुक्त हो पाने में पूरी तरह कामयाब होकर अपनी

महिला पार्टनर के साथ आसानी से यौन सम्बन्ध कायम कर पाने के साथ ही यौन सुख का भरपूर आनन्द

प्राप्त कर पाने में भी पूर्ण रूप से सक्षम हो सके.


* स्तम्भन दोष कारण.


- असंयमित और असन्तुलित जीवन शैली के साथ ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा में व्यक्ति

अपने काम काज के बोझ तले दबकर इस कदर मानसिक रूप से इतना बोझिल हो जाता है कि उसके यौन

स्वास्थ्य पर इसका बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और यही उस पुरुष में स्तम्भन दोष का कारण बनता है

तथा वह बहुत ही बुरी तरह स्तम्भन दोष जैसे गम्भीर यौन रोग की चपेट में आ जाता है जिसकी वजह से वह

अपनी महिला पार्टनर के साथ सेक्स कर पाने में पूरी तरह असमर्थ हो जाता है.


- स्तम्भन दोष के कारण उस पुरुष का आत्मविश्वास बहुत ही बुरी तरह डगमगा जाता है और वह आत्मग्लानि

के साथ ही हीन भावनाओं का शिकार होकर अवसाद की स्थिति में चला जाता है. इतना ही नहीं, वह अज्ञात

भय, झिझक, शर्म और सहज संकोच की वजह से चुप्पी ही साध लेता है तथा उस पुरुष की स्थिति यह हो

जाती है कि वह अपनी महिला पार्टनर के साथ भी अपनी इस समस्या को साझा कर पाने का साहस नहीं

जुटा पाता है और इसका परिणाम यह होता है कि वह विभिन्न प्रकार के यौन रोगों से भी ग्रसित हो जाता है.

- अपनी असंयमित जीवन शैली के साथ ही अपनी भाग दौड़ भरी जिन्दगी में पुरुष अपने दैनिक कार्यों के

बोझ से अत्यन्त ही बोझिल हो जाता है तथा इसके साथ ही आहार में असन्तुलन की वजह से उसके शरीर की

धमनियों में रक्त का प्रवाह मंद पड़ जाता है और वह विभिन्न प्रकार की शारीरिक व्याधियों की गिरफ्त में


आकर बहुत ही बुरी तरह हृदय रोग मधुमेह, अवसाद और उच्च रक्त चाप का शिकार हो जाता है. यही मुख्य

वजह उस पुरुष के जीवन में स्तम्भन दोष का कारण बनती है और वह पुरुष बहुत ही बुरी तरह स्तम्भन दोष

जैसे गम्भीर यौन रोग की चपेट में आ जाता है.


- स्तंभन दोष के कारण उस पुरुष के लिंग में अनुकूल तनाव उत्पन्न ही नहीं हो पाता है क्योंकि उसके लिंग में

उतनी दृढ़ता ही नहीं रह जाती है जितनी कि स्तम्भन दोष की चपेट में आने के पूर्व हुआ करती थी. किसी भी

प्रकार का स्ट्रोक, मधुमेह और अन्य व्याधियों की वजह से पुरुष के लिंग के आवेगों को संचारित करनेवाली

नसें सिकुड़ जाती हैं और यह वजह भी पुरुष में स्तम्भन दोष का कारण बनती है.


- स्तम्भन दोष कारण का पता चलते ही स्तम्भन दोष जैसे गम्भीर यौन रोग से पीड़ित पुरुष को इससे पूरी

तरह मुक्त होने के लिए अविलंब ही किसी सेक्सोलॉजिस्ट से सम्पर्क कर उनका उचित परामर्श प्राप्त करने

की कोशिश करनी चाहिए ताकि समय रहते ही उसका उचित उपचार सम्भव हो सके क्योंकि उचित समय पर

स्तम्भन दोष कारण का निवारण करने से पुरुष के स्तम्भन दोष जैसे गम्भीर यौन रोग में सुधार की

सम्भावनाएं काफी बलवती हो जाती है.


* स्तम्भन दोष के लिए ऑनलाइन परामर्श.

- आजकल स्तम्भन दोष के लिए ऑनलाइन परामर्श सेक्सोलॉजिस्ट से प्राप्त कर पाना एक बहुत ही

बेहतरीन और आसान तरीका हो चुका है. चाहे स्तम्भन दोष की समस्या कितनी भी जटिल और गम्भीर ही

क्यों न हो चुकी हो, स्तम्भन दोष के लिए ऑनलाइन परामर्श सेक्सोलॉजिस्ट से प्राप्त कर पीड़ित पुरुष अपने

स्तम्भन दोष को नियंत्रित कर पाने में बहुत ही अच्छी तरह कामयाब हो जाता है.


- स्तम्भन दोष से पीड़ित पुरुष को ऑफलाइन सेक्सोलॉजिस्ट के सम्मुख अपनी यौन समस्या को साझा

करने में जिस प्रकार की झिझक, शर्मिंदगी और सहज संकोच का सामना करना पड़ता है, स्तम्भन दोष के

लिए ऑनलाइन परामर्श सेक्सोलॉजिस्ट से प्राप्त होने पर ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.

- स्तम्भन दोष के लिए ऑनलाइन परामर्श सेक्सोलॉजिस्ट से प्राप्त होने के कारण स्तम्भन दोष से पीड़ित

पुरुष अपनी समस्या को सेक्सोलॉजिस्ट से पूरी तरह स्पष्ट रूप से साझा करने में सक्षम हो पाता है और ऐसी

स्थिति में सेक्सोलॉजिस्ट के लिए पीड़ित पुरुष की समस्या की जड़ तक पहुंचने के साथ ही उसे स्तम्भन दोष

के लिए ऑनलाइन परामर्श दे पाने में भी बड़ी आसानी होती है.


- स्तम्भन दोष के लिए ऑनलाइन परामर्श पीड़ित पुरुष दिल्ली, चंडीगढ़ और मोहाली में अवस्थित डॉ. अरोड़ा

क्लीनिक से भी प्राप्त कर सकता है क्योंकि यहां से देश विदेश के लाखों स्तम्भन दोष से पीड़ित पुरुष स्तम्भन

दोष के लिए ऑनलाइन परामर्श प्राप्त कर अपनी समस्या से पूरी तरह मुक्त हो पाने में कामयाब हो चुके हैं


और इसके साथ ही वह अपनी जिन्दगी में यौन सुख का भरपूर आनन्द प्राप्त कर पाने में भी पूरी तरह सक्षम

हो चुके हैं.


- स्तम्भन दोष के लिए ऑनलाइन परामर्श डॉ. अरोड़ा क्लीनिक से प्राप्त करना स्तम्भन दोष से पीड़ित पुरुषों

के लिए किसी ईश्वरीय वरदान से कम महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि यहां एक से बढ़कर एक सेक्सोलॉजिस्ट

डॉक्टरों की एक बहुत ही बेहतरीन टीम स्तम्भन दोष से पीड़ित पुरुषों की सेवा में सदैव ही तत्पर रहती है जो

स्तम्भन दोष के लिए ऑनलाइन परामर्श देकर स्तम्भन दोष से पीड़ित पुरुषों की शारीरिक और मानसिक

चिकित्सा दवा तथा काउंसिलिंग के माध्यम से बहुत ही बेहतरीन तरीके से करती है.


- अगर आप भी अपने जीवन में स्तम्भन दोष जैसे गम्भीर यौन रोग से पीड़ित हैं और इसके समुचित उपचार

हेतु स्तम्भन दोष के लिए ऑनलाइन परामर्श प्राप्त करना चाहते हैं तो आप दिल्ली, चंडीगढ़ और मोहाली में

अवस्थित डॉ. अरोड़ा क्लीनिक से सेक्सोलॉजिस्ट द्वारा स्तम्भन दोष के लिए ऑनलाइन परामर्श प्राप्त कर

स्तम्भन दोष जैसे गम्भीर यौन रोग से पूरी तरह मुक्त हो पाने में कामयाब हो सकते हैं.


- स्तम्भन दोष के लिए ऑनलाइन परामर्श डॉ. अरोड़ा क्लीनिक से प्राप्त करने के बहुत लाभ हैं क्योंकि यहां

के सेक्सोलॉजिस्ट पूरी गम्भीरता के साथ पीड़ित व्यक्तियों का शारीरिक और मानसिक उपचार भली भांति

करना अपना परम कर्तव्य समझते हैं और उनकी अपने कर्तव्य के प्रति इसी निष्ठा की वजह से स्तम्भन दोष से

पीड़ित पुरुष स्तम्भन दोष के लिए ऑनलाइन परामर्श प्राप्त कर स्तम्भन दोष से पूरी तरह मुक्त हो पाने में

कामयाब हो पाता है और इसके साथ ही वह अपनी महिला पार्टनर के साथ बड़ी आसानी से यौन सम्बन्ध

कायम करने के साथ ही यौन सुख का भरपूर आनन्द प्राप्त कर पाने में भी पूरी तरह सक्षम हो जाता है.

Comments

Popular posts from this blog

Sexologist near Bus Stand Sector 17, Chandigarh

Natural Ways To Boost Testosterone Levels

10 The Truth and Lies About Erectile Dysfunction